Follow Us:

कोविड टीकाकरण में सावधानी बरतें महिलाएं, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा मुंजाल ने दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

|

कोविड टीकाकरण पूरे देश में आरंभ हो चुका है। इसमें सबसे पहले हैल्थ सेक्टर एवं उसके उपरांत गवर्नमेंट सेक्टर को लिया जा रहा है। लेकिन इस टिकाकरण में खासकर महिलाओं को बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस विषय में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा मुंजाल ने महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई विवाहिता अगले तीन महीनों में गर्भवती होने की योजना बना रही हैए तो आपको अपने टीकाकरण में देरी करनी चाहिए। यदि आप जानती हैं कि आप गर्भवती नहीं हैं तो आप दो खुराक का कोर्स शुरू कर सकती हैं और दूसरी खुराक के कम से कम दो महीने बाद तक गर्भवती होने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि आपके पास पहली खुराक है और फिर गर्भवती हो जाती हैं तो गर्भावस्था समाप्त होने तक आपको दूसरी खुराक में देरी करनी चाहिए। यदि आप गर्भवती हैं तो आपको कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगवाना चाहिए। गर्भावस्था समाप्त होने के बाद आपको टीका लगाया जा सकता है। डॉ. निशा ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप गर्भवती हो सकती हैं तो आपको टीकाकरण में देरी करनी चाहिएए जब तक कि आप सुनिश्चित न हों कि आप गर्भवती नहीं हैं। फर्टिलिटी रोगियों में जो गर्भ धारण करने की योजना बना रहे हैंए उन्हें वैक्सीन के चलते अपने इलाज को रोकने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जो वर्तमान में गर्भवती हैं या जो स्तनपान करा रहे हैंए उन्हें कुछ समय के लिए टीकाकरण को स्थगित करना चाहिए।