Categories: ओपिनियन

अंतिम मोड़ पर कांग्रेस की कलह, किस तरफ होगी पार्टी की सत्ता?

<p>हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के धर्मशाला दौरे ने कांग्रेस के भीतरी कलह को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। वह इसलिए कि पार्टी के दोनो धड़े अब खुलकर एक-दूसरे पर अटैक करते नज़र आ रहे हैं। क्योंकि, अभी तक बातचीत मर्यादित और पर्दे के भीतर चल रही थी वह अब खुलकर मंच से सुनाई दे रही है। बुधवार को जहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला की जनसभा में पार्टी के भीतर काला और सफेद कौआ का जिक्र किया, वहीं नगरोटा बगवां की जनसभा में शिंदे के सामने असली काली भेड़ों को पहचनाने की नसीहत दी गई।</p>

<p>मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में पार्टी के भीतर बीजेपी एजेंटों के शामिल होने की बात कही और अपने पीछे छुरा लेकर चलने वालों का हवाला दिया। तो वहीं, दूसरे धड़े की तरफ से भी खुलेआम प्रतिक्रिया देखने को मिली। नगरोटा बगवां की जनसभा में पूर्व विधायक निखिल ने मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। निखिल ने कहा कि एक वक़्त में वीरभद्र सिंह ने उन्हें अपने ही प्रत्याशी को हराने और निर्दलीय को जीताने के निर्देश दिए थे।</p>

<p>नगरोटा की जनसभा में जीएस बाली भी जमकर गरजे। इस बार जीएस बाली काफी साफ-साफ अंदाज में सीएम वीरभद्र के नेतृत्व को खारिज करते हुए दिखाई दिए। उनके भाषण से साफ था कि वह आलाकमान से एक ठोस निर्णय लेने की मांग कर रहे थे। बाली ने स्पष्ट तौर पर शिंदे को मंच से कह दिया कि वह अब कोई ठोस निर्णय लें। जीएस बाली ने सुक्खू के पक्ष में भी उतरते हुए कहा कि सभी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मान-सम्मान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी से सरकार है ना कि सरकार से पार्टी।</p>

<p>यही, नहीं कांगड़ा में हुए विधायक दल और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी वीरभद्र और जीएस बाली के समर्थकों की आवाज उठती दिखाई दी। कांग्रेस का एक धड़े ने खुले तौर पर जीएस बाली को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की वकालत कर दी।</p>

<p>ऐसे में यह साफ है कि कांग्रेस का आंदरूनी कलह अब आखिरी मोड़ पर है। क्योंकि, दोनों ही पक्ष खुलकर अब अपने मन की बातें प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखने लगे हैं। दोनों ही धड़ों के कार्यकर्ता अब अपनी बात सामने पेश कर रहे हैं। एक तरफ जहां शिमला में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के जरिए अपना दमखम दिखाया तो कांगड़ा में कार्यकर्ताओं की बगावत उनके खिलाफ देखने को मिली। अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार शिंदे और सहप्रभारी रंजीत रंजन के सामने एक ही विकल्प है कि वह किसकी सुनती हैं। क्योंकि, राजनीति की इस नए पड़ाव से सिर्फ एक ही राह जाती नज़र आ रही है और इसमें बीच का रास्ता बनाने की कोई गुंजाइश भी नहीं है।</p>

Samachar First

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

3 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

3 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

3 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

3 hours ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

3 hours ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

19 hours ago