Categories: ओपिनियन

जहां पड़े राहुल के चरण, वहां खिले कमल!

<p>&#39;जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां-वहां बीजेपी जरूर जीतती है।&#39;<br />
&#39;राहुल गांधी कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं&#39;</p>

<p>दअरसल, ये वो जुमले थे जिनका इस्तेमाल बीजेपी के बड़े-बड़े नेता हिमाचल चुनाव के दौरान कर रहे थे। बीजेपी नेताओं के बयानों को चुटकिले भरे अंदाज में लिया जा सकता है, लेकिन चुनाव बाद जो परिणाम आए हैं, उसे देखते हुए अंधविश्वास वाली सोच भी हावी होती दिखाई दे रही है। लोगों के बीच सवाल यही उठ रहे हैं कि क्या वाकई राहुल गांधी जहां-जहां गए, कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए?</p>

<p>ये सवाल तब और परेशानी पैदा करने लगते हैं जब चौक-चौराहों पर लोग इस बात पर बहस कर रहे हों। धर्मशाला के दाड़ी ग्राउंड पर मेला लगने जा रहा है, लेकिन मेले से ज्यादा यहां लोग हिमाचल के चुनाव परिणाम पर चर्चा कर रहे थे। परिणामों पर चर्चा होते-होते हार-जीत के फैक्टर्स पर बहस होने लगी। लेकिन, इस बहस में राहुल गांधी फैक्टर काबिल-ए-गौर रहा। एक सज्जन बड़े ही धौंस के साथ धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुधीर शर्मा की हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। उनकी इस बात पर जब सवाल उठे तो उन्होंने तपाक से अचकचा देने वाला तर्क पेश कर दिया। सज्जन ने अपनी बात को धार देने के लिए उन जगहों का जिक्र किया जहां-जहां राहुल गांधी गए थे और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।</p>

<p>पुराने ट्रेंड को हथियार बनाकर उस सज्जन ने कहा, &#39;&#39; राहुल गांधी ने धर्मशाला के अलावा मंडी और चंबा जिले का दौरा किया। यहां पर कांग्रेस की हालत क्या रही है यह दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ी बात कि नगरोटा बगवां विधानसभा से जीएस बाली की हार हो गई। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि बाली को नगरोटा की जनता हराएगी। लेकिन, नगरोटा में भी राहुल गांधी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार गए थे।&quot;</p>

<p>मजाकिया अंदाज में अपना तर्क पेश करने वाले सज्जन यहीं नहीं रुके बल्कि राहुल के साथ राहु&#39;काल&#39; का भी प्रत्यय जोड़ दिया। उनका कहना था कि मंडी में अनिल शर्मा ने राहुल के राहु&#39;काल&#39; से बचने के लिए ऐन मौके पर पार्टी छोड़ अपना ग्रह-संकट दूर कर लिया। वर्ना चंपा ठाकुर की जगह वो नप जाते।</p>

<p>भारतीय राजनीति में निसंदेह टोटकों और अंधविश्वास का बोलबाला रहता है। जनता&nbsp; नहीं बल्कि खुद नेता कई टोटकों को आजमाते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन, अगर टोटकेबाजी ही चुनावी विश्लेषण का मुद्दा बन जाए तो यह बेहद हास्यासपद है।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

7 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

8 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

10 hours ago