नादौन के परिधि ग्रह में गुरूवार को एक कार्यक्रम में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान करीब 50 लोगों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष विजयअग्निहोत्री की उपस्थिति में इन लोगों ने बीजेपी की सदस्यता की शपथ ली।
अग्निहोत्री ने कहा की जो लोग कांग्रेस से बीजेपी शामिल हुए हैं उनका पूरा मान सम्मानन बीजेपी में किया जाएगा। उन्होंने कहा आज कांग्रेस में घुटन है ,कार्यकर्ता हताश हो चूके हैं और लीडरशिप पूरी तरह से बिखर चुकी है। यही कारण है की आज बीजेपी में आम आदमी की निष्ठाएं बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि नादौन में इन 5 सालों में भरपूर विकास होना तय है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी उमीदवार को भारी बहुमत से जीतने के लिए पहले विधानसभा चुनावों में हुई गलतियों को सुधार कर मनमुटाब को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के कई के मुद्दे जनता के समक्ष रखेंगे।