वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षामंत्री बनाया गया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय मिला हो। निर्मला सीतारमण के काम से पीएम मोदी खुश थे और उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय में रहते हुए कई अहम मंत्रालय समझौते किए हैं। इससे वाणिज्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार को काफी सहूलियत मिली है।
निर्मला सीतारमण ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफ़िल किया है। उनको अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय मिला हो।