Follow Us:

नड्डा-धूमल संग रैली स्थल पर पहुंचे अमित शाह, जोरदार स्वागत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांगड़ा रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और नारेबाजी की। रैली स्थल पर शाह जेपी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार समेत कई नेताओं के साथ पहुंचे। शाह के आने से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

इससे पहले शाह करीब पौने एक बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में जेपी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे। इसके बाद शाह समेत सभी बीजेपी नेता रैली स्थल के लिए रवाना हो गए।