कांगड़ा की युवा हुंकार रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसराज में हिमाचल में पिछले पांच साल से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। यहां के सीएम को भ्रष्टाचारी सीएम के रूप में जाना जाता है। वीरभद्र ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद भी कुर्सी पर बैठे रहने की नई परंपरा शुरू की है। अब वक्त आ गया है कि हिमाचल से कांग्रेस सरकार के विकास सिंगल इंजन को हटाकर कमल खिलाकर डबल इंजन से विकास करवाया जाए।
रैली में गरजे शाह…
- आज़ादी से बाद से आज तक हिमाचल की छवि को कभी इतनी चोट नहीं पहुंची जितनी इस सरकार ने पहुंचाई है।
- हिमाचल में बीजेपी 60 प्लस मिशन पूरा कर बनाएगी सरकार।
- रैली में आए लोगों से हिसाब मांगे हिमाचल से जुड़ने के लिए 7574068068 पर मिस्ड कॉल करवाई।
- परिवर्तन किसी विधायक को हटाने के लिए नहीं बल्कि प्रदेश का विकास करवाने के लिए लाना है।
- केंद्र सरकार ने हिमाचल को हाइवे दिए, लेकिन वीरभद्र सरकार हाइवे के सर्वे को भी तैयार नहीं, जबकि केंद्र सरकार ने 90 प्रतिशत की मदद दी।
- सीएम से पूछे 10 सवाल, यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में हिमाचल को क्या दिया।
- यूपीए की टाइम में हिमाचल को 11 हजार करोड़ रुपए दिए जाते थे, बीजेपी ने केंद्र में आते ही इसे बढ़ाकर 28 हजार करोड़ कर दिया।
- मोदी सरकार की 113 योजनाओं को वीरभद्र सरकार ने जमीन पर पहुंचने ही नहीं दिया।
- हिमाचल के विकास के लिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।