Follow Us:

बाली के पक्ष में नारेबाजी हुई, तो इसमें कुछ गलत नहीं: अनिल शर्मा

पी. चंद |

पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने परिवहन मंत्री के मंडी दौरे पर जीएस बाली को सीएम पद का कैंडिडेट बनाने को लेकर हुई नारेबाजी पर कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। जीएस बाली एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके पक्ष में नारे लगाए जाने में कोई गलत बात नहीं है।

अनिल शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्री का मंडी को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद किया। बता दें कि जब जीएस बाली मंडी दौरे पर गए थे तो कार्यकर्ताओं ने जीएस बाली को सीएम पद का कैंडिडेट बनाए जाने के पक्ष में खूब नारे लगाए थे।

चुनावों में वीरभद्र सिंह ही होंगे कांग्रेस का चेहरा

अनिल शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि हिमाचल में कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस की खींचतान पर सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कई तरह के मतभेद चलते रहते हैं। लेकिन, कांग्रेस चुनावों के लिए तैयार है और एकजुट होकर कार्य करके मिशन रिपीट करेगी।

अनिल शर्मा ने कहा कि वह किसी एजेंडे को लेकर चुनाव नहीं लड़ते हैं बल्कि क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने पर काम करते हैं। उनको मंडी सदर की जनता ने लगातार जीत दिलाई है और इस बार भी उन्हें क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है।