<p>हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि राहुल गांधी को “पप्पू“ नाम देने वाले पूर्ववर्ती बीजेपी नेता और वर्तमान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पहले बीजेपी के खिलाफ बोलने को गोमांस खाने के बराबर बताते थे। अब वे खुद स्पष्ट करें कि बीजेपी पर झूठे आरोप लगाकर वे क्या गोमांस नहीं खा रहे। उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों से पैसे खाकर तालियां बजवाने वाले अब जनता को बता रहे हैं कि वोट किसे देना है। सत्ती ने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते और मोदी की लहर में कांग्रेस का झूठा प्रचार हवा में पत्ते की तरह उड़ जाएगा। 23 मई को वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश भर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास डगमगा गया है। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाती देख कांग्रेस के नेता परेशान है।</p>
<p>सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पर 1984 के सिख नरसंहार का कलंक लगा होने के बावजूद खुद को जन्मजात कांग्रेसी बताने में शर्म महसूस नहीं करते। कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार सैम पित्रोदा तक सिखों को जिंदा जलाए जाने की शर्मनाक घटनाओं को जायज ठहराते रहे हैं। इसके बावजूद सिद्धू अवसरवाद की नई मिसाल बनकर उसी नकली गांधी परिवार की चाटुकारिता कर रहे हैं। जनता को सिद्धू के पुराने सारे बयान पता हैं जिनमें वे नकली गांधी परिवार की बखिया उधेड़ते थे। उनकी बातों का जनता पर अब कोई असर नहीं होता।</p>
<p>उन्होंने कहा कि देश में छह चरण के मतदान के बाद बीजेपी का आकलन है कि एनडीए गठबंधंन पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें जीत कर नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उलटी गिनती की रफ्तार अमेठी से राहुल गांधी के पलायन कर केरल के हिन्दू अल्पसंख्यक चुनाव क्षेत्र वायनाड से चुनाव लड़ने से तेज हो गई है। इस बार अमेठी जैसे कांग्रेस के मजबूत किले को ध्वस्त कर बीजेपी की स्मृति ईरानी एक नया इतिहास बनाएंगी।</p>
<p>बीजेपी नेता का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है जिनसे वह जयराम ठाकुर सरकार और मोदी सरकार को घेर सके। उनका झूठा प्रचार टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों सीटों पर पिछली लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा उम्मीदवारों की लीड बढ़ जाएगी।</p>
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…