<p>पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विभाग की तरफ से अनूठी पहल शुरू की गई है। अब नाके पर पुलिसकर्मी अपनी जेब में 200 रुपये से अधिक कैश नहीं रख पाएंगे। यह अनूठी पहल ऊना ज़िला की पुलिस ने शुरू की है। भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम के तहत ऊना एसपी दिवाकर शर्मा ने यह पहल अपनाई है। इस बाबत उन्होंने बाकायदा आदेश भी जारी कर दिए हैं।</p>
<p>नाके लगाने के दौरान अब पुलिस कर्मी अपने साथ भारी-भरकम कैश नहीं रख सकेंगे। दिन और रात के वक्त नाके लगाते हुए अब पुलिस कर्मी अपनी नगदी साथ नहीं लेकर जाएंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी अपने साथ अधिक रुपए नहीं ले जा सकेंगे।</p>
<p>गौरतलब है कि एस.पी. दिवाकर शर्मा ने करप्शन के खिलाफ कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए ऊना एसपी खुद दिन और रात में नाकों को चेक करते हैं। पिछले दिनों मुबारिकपुर में भी उन्होंने 5 पुलिसकर्मियों को नाके पर रुपये लेने के आरोप में सस्पेंड किया था। एसपी ने जानकारी दी कि नाकों पर अब पुलिसकर्मी 200 रुपये की धनाराशि से ज्यादा पैसे नहीं रख सकेंगे।</p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…