<p>हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू हो रहा है। चार दिन तक चलने वाला मानसून सत्र मौजूदा सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र होगा, जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने तैयारियां पूरी कर ली है। सत्र की सुरक्षा की लेकर शनिवार को पुलिस प्रमुख एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने बताया कि इस मर्तबा कुल 252 प्रश्नों पर चर्चा होगी। विधानसभा में अभी तक 95 तारांकित एवम 31 अतारांकित प्रश्न पहुंचे है।</p>
<p> <br />
विधानसभा सदस्यों ने 11 सवाल ऑनलाइन भी पूछे है। इसके अलावा दो निज़ी प्रस्ताव नियम 101 के तहत चर्चा के लिए आए है। साथ ही नियम 62 के तहत भी बरसात से नुकसान एवं अन्य प्रस्ताव आए है। विधानसभा अध्यक्ष ने चार दिन के मानसून सत्र के लिए विपक्ष से शांति बनाए रखने की भी अपील की है। बहरहाल सत्र में शांति बनाए रखने के लिए 22 अगस्त को सुबह सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी। एक तरह कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 21 की शाम को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में रखी गई है, जिसमें विपक्ष के हमलों का जबाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। </p>
<p>उधर, विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने के संकेत पहले ही दे दिए है। जिस पर अंतिम मोहर 21 अगस्त को बीजेपी शिमला में शाम को होने वाली सर्वदलीय बैठक में लगा देगी। ऐसी भी सूचना है कि विपक्ष कानून व्यवस्था खास कर गुड़िया एवं होशियार सिंह मामले पर चर्चा की मांग पर अड़ सकता है, जिससे सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…