तीसरे दिन की कार्यवाही में विधानसभा प्रश्नकाल सुचारू रूप से चला। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। शुरुआत में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने चम्बा में सीमेंट उद्योग लगाने पर सरकार की क्या मंशा है? क्या कोई उद्योग एमओयू के ज़रिए भी किया जा सकता है?
उद्योग मंत्री ने जवाब में कहा कि इस के लिए चयनित स्थान पर सड़क नहीं है। सरकार ने इसके लिय पैसा दिया है। लगातार प्रयास किये जा रहें है कि इस दिशा में जल्द कोई प्रगति हो। इस सीमेंट उद्योग के लिए चार बार टेंडर लगाए गए हैं, लेकिन सभी कंपनियों ने हाथ पीछे खींच लिए है। अब ये प्रक्रिया दोबारा शुरू करने जा रही है।
मंत्री ने कहा कि ये सब एमओयू पिछली सरकार के एमओयू हैं। लेकिन 2015 के बाद इसके लिए कायदे कानून बदल गए हैं। अब इसके लिए प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करनी पड़ रही है। वहीं, इस मुद्दे पर मुकेश अग्निहोत्री ने भी हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार इस विषय को लेकर गम्भीर होना चाहिए। सरकार इसके लिए कोई हाईलेवल कमेटी बनाए। जल्द इस पर सरकार गम्भीरता से अध्ययन करें और समस्या का समाधान करे।