अनुराग ठाकुर के ऊपर लगे प्रतिबंध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है। सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नो कमेंट'। चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर भड़काऊ बयान देने पर चुनावी प्रचार में बैन लगाया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री इसको लेकर क्या कहते हैं यह प्रदेश की जनता जानना चाहती थी।
इसको लेकर हमने जब मुख्यमंत्री के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते और पार्टी के कार्यक्रमों में दिल्ली में पूरी तरह से व्यस्त हैं। लिहाज़ा मुख्यमंत्री ने पिछले कल मंगलवार को अपने बयान पर एक तरह अनुराग के बयान समर्थन किया था। वहीं, देवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार के समर्थन में चौहान कॉम्प्लेक्स में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया।