<p>पूर्व मंत्री जीएस बाली ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला। जीएस बाली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा साल 2016 में रेवड़ियों की तरह प्रदेश को 69 हाईवे बांटे गए थे। साल 2017 के चुनाव में इन्हीं कोरी घोषणा को उपलब्धि के रूप में ख़ूब शोर मचाकर भाजपा प्रदेश में सत्ता में आई । अब अगले साल 2022 में फिर चुनाव हैं। इस बीच केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकारें हैं।</p>
<p>पूर्व मंत्री ने कुछ हाइवे की लिस्ट बताते हुए पूछा कि जिन लोगों के निवास इन सड़कों के आसपास हैं या जो इसे गुजरते हैं। बताएं क्या कोई काम चला है? या वर्तमान हालात कैसी है? पूर्व मंत्री ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के मंत्री विधायक नेता इन हाइवे पर जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करें ! या सारा विकास अब वेस्ट बंगाल में ही किया जाएगा ? </p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>ये रही 69 में से कुछ हाइवे की लिस्ट </strong></span></p>
<p>लेच-चंदोल-हाबन-राजगढ़- बढ़ूसाहिब-बगथान से बनेथी, हमीरपुर-सुजानपुर- आलमपुर से पालमपुर, द्रमण- सिहुंता-चुवाड़ी -जोत-चंबा- कोटी- तीसा से किलाड़, सतौन- रेणुका-ददाहू -जामटा से दोसड़का, नालागढ़- दभोटा-टिब्बी-खतिवाला मौरा, ज्वालामुखी, देहरा- ज्वाली- राजा का तालाब से जसूर, धर्मपुर-गद्दीधार- टिहरा से अवाहदेवी, सुंदरनगर- दोहरा- त्रिफालघाट से पलासी, धनेटा-बड़सर – शाहतलाई से बरठीं, भगेड़ -बरठीं -कांगू से ललड़ी, डिडवीं टिक्कर -भोरंज से सरकाघाट, बंगाणा- धनेटा – कांगू- बलडूहक से जीहान रोड, संतोषगढ़-हरोली-गगरेट-मुबारिकपुर से मरवाड़ी, अजोली-संतोषगढ़ -ऊना से स्वां ब्रिज, दधोल- सवारा-मतियाल से कुठार रोड, थापना – बगचाल, भरोली से शाहतलाई, बंगाणा-ज्वालाजी- पीर सलूही से कालेश्वर महादेव, बिझड़ी -दियोटसिद्ध – घुमारवीं, मानपुल गौना बसराल- नाल्टी, हमीरपुर -लंबलू -तरक्कवाड़ी -भोरंज से जाहू, बस्सी-कोटला -बिलासपुर- बेरी- कीरतपुर से नेरचौक, कैचीमोड़- नयनादेवीजी से भाखड़ा।</p>
<p>सैंज-देहा-चौपाल-नेरवा से फैडीज पुल, हरिपुरधार-कुपवी- त्राहण -सराहन से चौपाल, शिमला (ढली)- तत्तापानी- चुराग- रोहांडा से सुंदरनगर, शिमला (तारादेवी) – कुनिहार- रामशहर- नालागढ़- धारोवाल से घनौली, कंडाघाट-साधुपुल-चायल से कुफरी, सुन्नी से लुहरी, मंदवाला- हरियाणा- बरोटीबाला- अर्की से शालाघाट, सनौरा-राजगढ़-नौहराधार- हरिपुरधार- रोहनाट से जामली, हरिपुरधार- संगड़ाह – रेणुका-त्रिमती- बैलया से धौलाकुआं, सोलन-सुबाथू से कैंचीमोड़, कफोटा- जाखना-तुनिया से हरीपुर, घटासनी- शिल्हा-बधानी- भूभु , जोत से कुल्लू, बैजनाथ- कांढापत्तन से धर्मपुर, दाड़ला मोड़ से बैरी रोड, भोटा-जाहू -कलखल से नेरचौक, ददौर -जंजैहली, छतड़ी- रणबाग से नागन और बसोली- थानाकलां – बंगाणा से नादौन।</p>
Gurunanakpur family suicide: हरियाणा के गुरुनानकपुर में सूदखोरों के दबाव में एक परिवार के चार…
Christ Church Christmas celebrations: शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में इस बार क्रिसमस के मौके…
Haroli soldier Parmvir: हरोली क्षेत्र के गांव बीटन निवासी सैनिक परमवीर (33) का लेह-लद्दाख में…
Mohali tragedy: पंजाब के मोहाली में एक दर्दनाक हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ठियोग क्षेत्र…
Haryana Crime News: फतेहाबाद के भूथनकलां गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां…
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। विधानसभा में…