हिमाचल में नशा मुक्ति केंद्रों की पूर्ण व्यवस्थाएं ना मिल पाने पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने वीरभद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। थावर चंद ने कहा कि यदि प्रशासन और राज्य सरकार इसे लेकर प्रस्ताव भेजे, तो आवश्य नशा मुक्ति केंद्र और वृद्धाश्रम बनाने में केंद्र आर्थिक सहायता देगा। लेकिन, सरकार ऐसी कोई आवश्कता महसूस नहीं करती तो प्रस्ताव कहां से भेजेगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरआरटी सिद्धबाड़ी नशा रोकने के उपायों का प्रचार करता है और आवश्यक प्रशिक्षण मुहैया करवाता है। नशा मुक्ति केंद्र और वृद्धाश्रम जैसी संस्थाएं स्थापित करना राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है और इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय उन्हें बजट भी मुहैया करवाता है।