बीजेपी कोर ग्रुप की पंचकूला के आरएसएस मुख्यालय में चल रही बैठक दूसरे दिन भी जारी है। इसमें 12 कोर ग्रुप के सदस्य चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं। बैठक में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने टिकटों के बंटवारे पर भी चर्चा की। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नेताओं ने टिकटों की घोषणा के चरणों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा कोर कमेटी ने चुनाव में चुनावों की रणनीति भी तैयार की। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद पंचकूला से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और वह बैठक के आखिरी सेशन में मौजूद नहीं रहेंगे।
गौररलब है कि बीजेपी की बैठक गुरुवार से पंचकूला में चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में टिकट आवंटन पर अंतिम मोहर लग सकती है। बैठक में कोर ग्रुप के 12 सदस्य शामिल हैं। इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद वीरेंद्र कश्यप, सांसद रामस्वरूप शर्मा, भाजपा विधायक जय राम ठाकुर, राजीव बिंदल और महामंत्री विपिन परमार हिस्सा ले रहे हैं।