हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट के बीच गुपचुप तरीके से भाजपा की कौर ग्रुप की बैठक होने जा रही है। ये बैठक हिमाचल में नही बल्कि चंडीगढ़ के पंचकूला में होने की सूचना है। थोड़ी देर बाद ये बैठक शुरू होने जा रही है। जिसके लिए सभी 12 कोर ग्रुप के सदस्य चंडीगढ़ पहुंच चुके है। खबर तो ये भी है कि इस बैठक को मीडिया से दूर रखने के निर्देश दिए गए है। माना जा रहा है कि इस बैठक में टिकट आवंटन पर अंतिम मोहर लग सकती है। टिकटों पर सहमति बनाने के लिए ही कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में कोर ग्रुप के 12 सदस्य शामिल होंगे। जिनमें विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा , सांसद शान्ता कुमार, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, भाजपा विधायक जय राम ठाकुर , राजीव बिन्दल एवम महामंत्री विपिन परमार हिस्सा ले रहे है। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में टिकट आवंटन के अलावा चुनावी के लिए प्रचार रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।