प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार 5 मार्च को होटल पीटरहॉफ में देर शाम 8 बजे शुरू होगी। ये बैठक चुनाव समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में पार्टी की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल से राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। अब प्रदेश से इस सीट के लिए दोबारा चुनाव होगा।
सूत्रों की माने तो प्रदेश चुनाव समिति से दोबारा से मंत्री जेपी नड्डा का नाम केंद्रीय चुनाव समिति को जा सकता है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी चर्चा में है। अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही करेगा। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।