विधानसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बीजेपी प्रत्याशियों को लिस्ट पर बीजेपी ने कड़ा संज्ञान लिया है। लिस्टों के मद्देनजर बीजेपी आईटी सैल और कानून एवं विधिक विषय विभाग ने इसके खिलाफ साईबर सेल में शिकायत दर्ज की है। यह जानकारी के बीजेपी के आईटी एवं संवाद प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रवि राय राणा ने दी है।
रवि राणा ने कहा प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेताओं के कई बार आग्रह किया कि झूठी लिस्टें सोशल मीडिया पर ना डालें लेकिन यह सिलसिल अभी भी जारी है। इसी के चलते बीजेपी ने यह फैसला लिया है और शिमला साईबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तरत मामला दर्ज होगा कार्रवाई होगी।
राणा ने बताया कि यदि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इसे शेयर करते हुए पाये गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर वायरल होनी वाली इन लिस्टों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह क झूठी लिस्टों पर विश्वास ना करें।