हिमाचल में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेश बीजेपी ने कड़ा रूख अपनाया है। एक बार फिर बीजेपी ने पुलिस प्रशासन में लापरवाही और कानून व्यवस्था में ढील का कारण वीरभद्र सरकार का सत्ता में रहना बताया है।
इसी कड़ी में शनिवार सुबह ही बीजेपी ने महामहिम राज्यपाल का दरवाजा खटखटाया और ज्ञापन सौंप सीधे-सीधे प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान धूमल ने कहा सरकार ने गुड़िया मामले में जांच के लिए ढील बरती है।
पहले पुलिस का गठन किया गया, उसके बाद SIT बना दी गई। जांच में कुछ नहीं निकला तो जनता और बीजेपी के जोर डालने पर केस सीबीआई को सौंप दिया गया। इसके बाद सही आरोपियों का तो पता नहीं चला, लेकिन पुलिस की नाकामी और लापरवाही जरूर सामने आई हैं जिसमें सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने मामले में सबकुछ उजाड़ दिया और फिर उससे पीछे हट गई।