सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल बताएं 4 साल में 200 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कैसे बना ली। ऐसा कौन सा खजाना उनके हाथ लग गया कि वह जिससे इतनी जल्दी करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली। यह आरोप बीजेपी नेता बलदेव शर्मा ने हमीरपुर के बड़सर में हो रहे एक महिला सम्मेलन में लगाए।
बीजेपी नेता ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तो इंद्रदत्त लखनपाल कर्जे में डूबे हुए थे। लेकिन, जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आई तो महज 4 साल में लखनपाल ने 3 होटल बनाकर 200 करोड़ की प्रॉपर्टी अर्जित कर ली। उन्होंने कहा कि इलाके की जनता जानना चाहती है कि सीपीएस इलाके का विकास कर रहे हैं या अपने विकास में लगे हुए हैं।
बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश में सत्तासीन सरकार का मुख्यमंत्री ही भ्रष्टाचार में डूबा हो, उसके बजीर कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।