Follow Us:

सड़कों के निर्माण का कोई पता ही नहीं और CM ने कर दिया शिलान्यास: महेश्वर

गौरव, कुल्लू |

बीजेपी नेता महेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुल्लू में ऐसे शिलान्यास और उद्घाटन कर दिए हैं, जिन्हें पूरा होने में महीनों लगेंगे। महेश्वर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कुल्लू में जिन सड़कों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया है उन सड़कों को अभी तक सिर्फ सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। जबकि, कायदे से अभी इन सड़कों का निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता।

महेश्वर सिंह ने कहा एक साढे़ 22 करोड़ की पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया। इसके लिए 11 स्टोर टैंकों को निर्माण किया गया है, लेकिन पानी एक टैंक में भी नहीं डाला गया। एक कलाकेंद्र के पास बने मुख्य टैंक में ट्रायल के लिए पानी भरा गया था। लेकिन, इसके लोकार्पण से कुल्लू की जनता को अभी तक कोई फायदा नहीं पहुंचा है।

महेश्वर सिंह ने तेगूबेहड़ में सीएचसी भवन के उद्घाटन को लेकर भी मुख्यमंत्री और उनके सलाकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि अभी तक धरातल मंजिला तैयार ही नहीं हुई, यहां तक कि फर्श भी नहीं डाला गया है, लेकिन इस भवन की धरातल मंजिल का भी लोकार्पण कर दिया गया।