Follow Us:

बीजेपी विधायक की दबंगई, SHO के साथ धक्का-मुक्की

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई तब सामने आई वह पुलिस से ही गाली-गलोज करने लगे। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की होने लगी और नादौन के विधायक विजय अग्निहोत्री भी उसमें कूद पड़े।

बीजेपी विधायक ने सेरआम पुलिस का धमकाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ दो महीने की है उसके बाद देखते हैं क्या होता है। यही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसएचओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। एसएचओ सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो वह बदतमीजी पर उतारू हो गए।

हालांकि, बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने भी पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने हमे धमकाया था। कार्यकर्ताओं ने यह सवाल भी खड़े किए पुलिस मुख्यमंत्री के पक्ष में हमेशा साथ देती है, क्योंकि जब किसी बीजेपी नेता के पुतले जलाए जाते हैं तो पुलिस कभी नहीं रोकती।