Follow Us:

नालागढ़ में 1 जुलाई को होगी BJP विधायक दल की बैठक, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू मांगेगी वोट

सोलन जिला के नालागढ़ में 1 जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू वोट मांगने के लिए आ रही हैं…

पी.चंद |

सोलन जिला के नालागढ़ में 1 जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू वोट मांगने के लिए आ रही हैं. इसकी पुष्टि संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की है। उन्होंने बताया की राष्ट्रपति की उम्मीदवार हिमाचल आ रही हैं और वह सभी सदस्यों से अपने लिए वोट मांगेगी. रात दस बजे Hotel Le Meriet नालागढ़ में ये बैठक रखी गई है.

बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि संयुक्त विपक्ष ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे।