Follow Us:

नड्डा के गृहजिला में तय होंगे टिकट के दावेदारों के नाम!

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश चुनावी घमासान के बीच बीजेपी ने चुनाव समिति की बैठक केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में बुलाई है। यह बैठक 11 अक्टूबर को होगी। माना जा रहा है कि बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए सर्वे रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उसके बाद टिकट आवंटन को लेकर पैनल तैयार कर पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। खबर है कि इस बैठक में कई विधानसभा क्षेत्रों से सिंगल नाम भी भेजे जा सकते हैं। जबकि कई क्षेत्र में से दो या तीन नाम आलाकमान को भेजे जा रहे हैं।

बीजेपी ने गठित 16 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की है। इसमें बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, वीरेंद्र कश्यप, अनुराग ठाकुर, राम स्वरूप और पवन राणा, डॉ राजीव बिंदल, जय राम ठाकुर, विपिन परामर, कृपाल परामर, इंदु गोस्वामी, चंद्र मोहन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।