हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की मिनी रथयात्रा रविवार को मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र शिमला ग्रामीण पहुंच चुकी है। बीजेपी मुख्य तौर से यहां अपनी हवा बनाने के प्रयास में हैं और शिमला ग्रामीण के कई गांव का दौरा कर रही है। हालांकि, बीजेपी ने शिमला ग्रामीण से अपना कैंडिडेट तय नहीं किया है लेकिन, कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी मुख्यमंत्री के क्षेत्र पर अधिक ध्यान दे रही है।
बीजेपी गांव-गांव जाकर हाई टेक मिनी रथ के जरिये जनता को एलईडी के माध्यम से फिल्म दिखा रही है। इसमें दर्शाया गया है कि प्रदेश में जंगल राज है, जिसकी वजह से हिमाचल की जनता तो परेशान है औऱ साथ ही उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी परेशान हैं। बीजेपी का इस इलेक्ट्रॉनिक प्रचार का उद्देश्य प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय बताना, कानून व्यवस्था की हालात और माफियाराज है।
उधर, कांग्रेस पार्टी से भी शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर अटकलें चल रही हैं। खबर तो यहां तक है कि यदि आलाकमान सीएम के मुताबिक टिकट आवंटन करती है तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने चुनावी क्षेत्र को अपने स्पुत्र विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ सकते है जबकि खुद अर्की विधानसभा से लड़ने के इच्छुक है। लेकिन, देखना यह होगा कि चुनावों में किसके चेहरे पर पार्टी की टिकट लिखी जाती है और कौन इस क्षेत्र से बाजी मारता है।