Follow Us:

सरकार-पुलिस का घिनौना चेहरा सीबीआई ने किया बेनकाब: BJP

पीं. चंद |

कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में फिर राजनीति शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को प्रदेश सरकार को घेरने का मौका मिला है। गुरुवार को मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस की मिलीभगत को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीजेपी ने डीसी शिमला के कार्यालय के बाहर धरना दिया और पुलिस एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा शिमला विधायक सुरेश भारद्वाज का कहना है कि कोटखाई गुड़िया मामले में सरकार और पुलिस की मिलीभगत को सीबीआई ने बेनकाब कर दिया है। अब साफ नजर आ रहा है कि सरकार की शय पर असल कातिलों को बचाने के लिए बेकसूरों को जेल में डाल दिया गया। सरकार को अब सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

बीजेपी और टावर यूनियन का एक ही जगह धरना

बीजेपी के धरने के साथ ही सीटू ने भी अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया। एक तरह जहां बीजेपी गुड़िया मामले को लेकर गरजी, तो दूसरी तरफ सीटू के बैनर तले टावर यूनियन ने भी उसी जगह पर धरना दिया। अब सवाल ये खड़ा होता है कि जिला प्रशासन ने एक ही समय में एक जगह पर दोनों को धरने की इजाज़त क्यों दी।