पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने वालों पर गिरी गाज, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 6 कार्यकर्ताओं को पार्टी के दायित्व से किया मुक्त

<p>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दायित्व से मुक्त कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ दिनों से कई कार्यकर्ता फेसबुक, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पार्टी, पार्टी नेतृत्व एवं संगठन के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां कर रहे थे जिसका बीजेपी हिमाचल प्रदेश ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी ।</p>

<p>उन्होंने कहा कि पार्टी ने हाल ही में एक व्यक्ति की 6 साल के लिए सदस्यता रद्द की है और कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से दायित्व मुक्त किया है एवं कुछ कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है । पिछले कुछ दिनों में कई शिकायतें भी प्राप्त हुई थी जो कि पार्टी की अनुशासन समिति के पास भेजी गई थी। अनुशासन समिति द्वारा सभी शिकायतों को अच्छी तरह से जांचा गया और जब उसका सत्यापन हुआ तब इस प्रकार का कड़ा संज्ञान पार्टी द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी ।</p>

<p>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई प्रकार की संस्थाएं काम कर रही है जैसे कि नमो अगेन, नमो प्रचार समिति, संयुक्त व्यापार प्रकोष्ठ, नमो योजना प्रचार समिति, अटल सेना, मोदी सेना और अन्य काफी बड़ी संख्या में इस प्रकार की संस्थाएं कार्यरत है। पार्टी ने तय किया है कि आने वाले समय में कोई भी पार्टी का दायित्ववान कार्यकर्ता अगर इन संस्थाओं में दायित्व लेता है तो उसको पार्टी के दायित्व से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और पार्टी के प्रत्येक नेता को, कार्यकर्ता को अनुशासन में रहकर ही पार्टी के लिए कार्य करना होता है और जो पार्टी के अनुशासन को भंग करेगा उससे पार्टी सख्ती से निपटेगी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>इन पर हुई कार्रवाई</strong></span></p>

<p>प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश आईटी एंव सोशल मीडिया प्रभारी अर्चाना ठाकुर कुल्लू, महिला मोर्चा कुल्लू की जिलाध्यक्ष मनीषा सूद, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कुल्लू जिला प्रभारी संजय बोद्ध, बीजेपी जुब्बल कोटखाई मंडल प्रेस सचिव राजीव मेहता, जुब्बल कोटखाई किसान मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी रमन रेस्टा और बीजेपी युवा मोर्चा के बिलासपुर के जिला महामंत्री मनोज चंदेल को अनुशासनहीनता के कारण तुरंत प्रभाव से दायित्व से मुक्त कर दिया है।</p>

Samachar First

Recent Posts

“‘झलक ए –धौलाधार’ में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने दी युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश”

  Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…

10 hours ago

उच्च न्यायालय के आदेश पर पर्यटन निगम का सख्त कदम: होटलों में विवाह या अन्य समारोह की बकाया पेमेंट 48 घंटे के भीतर चुकता करें

प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…

11 hours ago

असाधारण प्रतिभा: शिमला की 1 साल 11 माह क‍ी शिव्या बालनाटाह ने 40 देशों के झंडों की पहचान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

  शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…

11 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…

14 hours ago

श्रद्धा और भक्ति के साथ मंडी में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ का समापन

  Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…

14 hours ago

शहीद सुरेश कुमार को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…

14 hours ago