भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों को, खोलने से गांव-गांव में काम शुरू हो जाएगा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड के कार्य शुरू हो जाने से ठेकेदार के पास कार्य करने वाले श्रमिकों का रोजगार चल पड़ेगा और मौसम का लाभ उठा कर सड़कें ठीक की जा सकती हैं। उद्योगों के कुछ हद तक खुल जाने से मजदूरों को राहत मिलेगी और हर रोज की आवश्यक वस्तुओं का निर्माण शुरू होगा। निजी भवनों का निर्माण, भवन निर्माण की सामग्री का खुलना भी नितांत आवश्यक है जिसकी ओर से सरकार का ईशारा है।
हिमाचल प्रदेश के 36 उद्योग हाईडोक्सीक्लोरीन तैयार करेंगी, यह हमारे लिए गौरव की बात है जो आज जीवन रक्षक दवा में शामिल है । जयराम ठाकुर सरकार ने 50,000 पीपी किट लेने का निर्णय किया है, वह बधाई योग्य हैं। यूएनओ ने जिस प्रकार भरत सरकार विशेष तौर पर नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिए गए निर्णयों का स्वागत किया है और भारत में इसकी अनुपालना की बड़ी उपलब्धी बताया है वह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धी है। यूएनओ ने भारत की प्रशंसा इसलिए भी की है कि है कि भारत ने दुनिया के देशों को सहायता भी की है। स्विटजरलैंड ने भारत के तिरंगे को एल्प पर्वत पर रोशनी के माध्यम से छाप कर भारत द्वारा दिए गए सहायेाग की प्रशंसा की है, जिस के लिए धन्यवाद है।