<p>बीजेपी में टिकट आवंटन को लेकर जगह-जगह उठी विरोध की चिंगारी से बड़सर विधानसभा क्षेत्र भी सुलग उठा है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक बलदेव शर्मा का टिकट मिलने की सूचना के बाद टिकट के अन्य चाहवानों के समर्थकों ने बुधवार को विरोध रैली निकाली है। वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक को टिकट दिए जाने के विरोध में दूसरे नेताओं के समर्थकों नें पूर्व विधायक का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया है।<br />
<br />
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में बलदेव शर्मा के अलावा राकेश बबली और कमलनयन शर्मा भी बीजेपी से टिकट के चाहवान हैं तथा पार्टी द्वारा टिकट आवंटन में इन दोनों की बजाय पार्टी के पुराने चेहरे बलदेव शर्मा को तरजीह देने पर इनके समर्थको ने विरोध-प्रदर्शन किया।</p>
<p>गौरतलब है कि बलदेव शर्मा वर्ष 1998 से लगातार तीन बार 2012 तक बीजेपी के विधायक रहे हैं। पिछली बार 2012 में वह कोंग्रेस के उम्मीदवार इंद्रदत्त लखनपाल से पराजित हुए थे। बलदेव शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का हनुमान भी माना जाता है। इस बार शर्मा टिकट हासिल करने में कामयाब रहे हैं लेकिन अन्य दावेदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…