Follow Us:

दिल्ली में तय होंगे BJP के टिकट, 25 को बैठक में टिकट आवंटन पर लगेगी अंतिम मुहर

पी. चंद, शिमला |

बीजेपी में टिकट के तलबगारों के लिए दिल्ली कितनी दूर है ये इसी माह के अंत तक साफ हो जाएगा। आज यानी रविवार को दिल्ली में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। उसके बाद 25 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक है। इसके लिए  बीजेपी नेता दिल्ली रवाना हो चुके हैं। खबर है कि बैठक में टिकट आवंटन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बीजेपी जल्द ही जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

हिमाचल से 68 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूचियां आलाकमान के पास पहुंच चुकी हैं। इसको देखते हुए सूत्र बताते हैं कि बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इसके अलावा दिल्ली की बैठक में हिमाचल चुनावों के लिए चुनाव प्रचार और स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो सकती है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चारों लोकसभा क्षेत्रों रैलियां करवाने की तारीख पर भी विचार होगा।

सूचना तो ये भी है कि 10 अक्टूबर तक कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को केन्द्रीय चुनाव आयुक्त अचल कुमार भी शिमला पहुंच चुके हैं। दो दिनों तक विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों, एसपी डीसी और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस में अभी तक तय नहीं चुनाव के स्टार प्रचारक चेहरे

उधर कांग्रेस हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे का भी 27 सितंबर को हिमाचल दौरा है। लेकिन, कांग्रेस में अभी टिकट और चुनाव प्रचार को लेकर कोई मंथन नहीं चल रहा है। कांग्रेस में तो अभी ये भी तय नहीं हो पाया है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक कौन-कौन चेहरे होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ने कहा था कि कांग्रेस की पद यात्रा के समापन पर राहुल गांधी हिमाचल में बड़ी रैली करेंगे। पद यात्रा तो खत्म हो चुकी है, लेकिन राहुल गांधी की रैली का कहीं नामोनिशान नहीं है। ऐसे में कांग्रेस का मिशन रिपीट कैसे पूरा होगा अभी पहेली बना हुआ है।