कांग्रेस एससी सेल के राष्ट्रीय महासचिव एसपी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। महासचिव ने कहा कि बीजेपी दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और मोदी राज में दलितों पर अत्याचारों की वृद्धि हुई है। आज तक दलितों को जो भी सम्मान मिला है वह कांग्रेस राज में मिला है।
एसपी सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सेल के अनुरोध पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया है जिसके चेयरमैन की नियुक्ति भी कर दी गई है। आयोग के निर्माण से दलितों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव होने पर उन्हें कानूनी सहायता और जल्द न्याय सुनिश्चित होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भूमिहीन दलित समुदाय के लोगों को मकान निर्माण के लिए 4 बिस्वां जमीन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
सिंह ने कहा कि वे बीजेपी के झूठे बहकावे में ना आकर दलितों की हमेशा से हितैषी रही कांग्रेस पार्टी का साथ दें। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामलाल ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक बाबू राम गौत्तम, जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंगा तथा जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।