<p>बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैनब चंदेंल को उनके पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए। चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में बीजेपी ने कहा कि जैनब चंदेल वीरभद्र सिंह के अर्की चुनाव क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रहीं हैं। बीजेपी ने कहा कि चंदेंल ने आज वीरभद्र की रैली में भाषण भी दिया है।</p>
<p>बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी प्रवीण कुमार ने आयोग को भेजी शिकायत में कहा है कि राज्य महिला आयोग का पद गैर राजनीतिक पद की श्रेणी में आता है ऐसे में वह इस पद आसीन होने पर राजनितिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकती। प्रवीण कुमार ने कहा कि चंदेल का महिला आयोग का कार्यालय छोड़कर सीएम वीरभद्र सिंह के लिए प्रचार करना सरासर गलत है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर जैनब चंदेल को उनके पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उच्च पदों पर आसीन जैसे अध्यक्ष को वर्कर के तौर पर इस्तेमाल कर आयोग की गरिमा समाप्त कर दी है। जबकि, राज्य महिला आयोग और उसकी अध्यक्ष को निष्पक्ष होकर अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी निभानी चाहिए। उन्होंने आयोग को भी बदनाम किया है।</p>
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…