Follow Us:

आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा बजट सत्र, कुछ मुद्दों को लेकर विपक्ष कर सकता है घेराव

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो रहा है। राज्यपाल के अविभाषण से बजट सत्र शुरू होगा। राज्यपाल सरकार की एक साल की नीतियों का स्तुतिगान करेंगे। विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी पहले दिन सदन में राज्यपाल के अविभभाषण को शांतिपूर्ण ढंग से सुन सकती है। लेकिन पहले ही दिन सरकार द्वारा सप्लीमेंट्री बजट सदन में रखा जाएगा। जिसपर सदन तप सकता है और कांग्रेस पार्टी सप्लीमेंट्री बजट का विरोध कर सकती है।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आक्रमकता दिखा सकती है। राज्यपाल के अविभाषण के बाद अन्य दिनों में विपक्ष जनमंच, हारे नकारे नेताओं को तरज़ीह, कानून व्यवस्था, सरकारी योजनाओं और तबादलों को लेकर सरकार को घेर सकती है। ऐसे संकेत विपक्ष ने दिए हैं।