Follow Us:

27 को होगी कैबिनेट बैठक, आखिरी बैठक में जनता को मिल सकते हैं तोहफे!

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की 23 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक में बड़ा फेरबदल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा सरकार की अगली कैबिनेट बैठक अब 27 को होगी। माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार की ये आखिरी बैठक हो सकती है। हालांकि, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन 27 को होने वाली बैठक का नोटिस जारी हो चुका है।

गौरतलब है कि इससे पहले 18 सितंबर को भी हिमाचल कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हई थी जिसमें विधायकों को जमीन देने का फैसला सियासी जंग में फंसा है। वहीं, आचार संहिता को लेकर भी कैबिनेट की आखिरी बैठक पर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन, अब देखना यह होगा मौजूदा सरकार के आखिरी दिनों में जनता को क्या तोहफे मिलते हैं।