CPIM लोकल कमेटी शिमला ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों तथा GSTके खिलाफ डीसी ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने DC ऑफिस शिमला से शेर ए पंजाब नाज तक रैली का आयोजन किया। पार्टी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया है।
वहीं, पार्टी सचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता विरोधी सरकार है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। मेहरा ने कहा कि मोदी सरकार बड़ी-बड़ी तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के ऊपर बोझ डाल रही है। यह सरकार अंबानी परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब और मध्यमवर्ग के लिए जन विरोधी नीतियां लागू कर रही है।
मेहरा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पेट्रोल की कीमतें देश में 80 रुपये को पार कर गयी हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी।जिससे माल-भाड़ा और किराया बढ़ना भी तय है। पहले ही खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान को छू रही हैं।
वहीं, पेट्रोल डीजल पर GST लागू नहीं किया जबकि इसके कारण उनकी कीमतें गिर सकती थीं क्योंकि पहले से ही इन पदार्थों पर लगभग 50 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है। सरकार के इस दोहरे रवैये से साफ हो गया है कि मोदी सरकार जनता के खिलाफ गहरी साजिश रच रही है। सरकार को जीएसटी में संशोधन करके इसे सरल बनाना चाहिए,टैक्स की दर कम होनी चाहिए तथा इसे कारोबारी फ्रेंडली बनाना चाहिए।