बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नाहन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया और कहा कि कांग्रेस का जहाज हिमाचल में ही डूबने वाला है। तभी कांग्रेस के नेता इस जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी ने नाहन के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मिश्र वाला में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया था। इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और बीजेपी की ये रैली कांग्रेस वोट बैंक पर सेंध लगाने के नजरिए से देखी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में चुनावी मौसम अपने पूरे शबाब पर है इस मौसम में पार्टी के दिग्गज नेताओं का तांता लगना लाजमी है लेकिन क्या ये दिग्गज नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जीत की गारंटी साबित होंगे।