भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को उनकी 129वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चौड़ा मैदान स्थित अम्बेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान मुख्यमंत्री और सभी नेताओं ने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर जारी आदेशों को पूर्ण रूप से पालन भी किया।
वहीं, पूर्व मंत्री जीएस बाली ने भी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से डॉ. अंबेडकर को याद किया। जीएस बाली ने लिखा की 'संविधान निर्माता , अर्थशास्त्र के ज्ञाता और सामाजिक न्याय के मूल पुरूष, प्रखर वक़्ता, तर्कशास्त्री बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन'।