सीएम जयराम और उनके कैबिनेट मंत्री पहली बार अपनी महंगी गाड़ियों को छोड़ कर टेम्पो ट्रैवलर में सफर करने निकले। सोमवार को राष्ट्रपति निवास में सीएम और मंत्रियों के आयोजित चाय का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने के लिए जयराम सहित मंत्री अपनी गाड़ियों को छोड़ कर टेम्पो ट्रैवलर में राष्ट्रपति भवन रिट्रीट पहुंचे।
ये पहला मौका है जब खुद सीएम अपनी गाड़ी में न बैठकर टेम्पो ट्रैवलर में सफर किया हो। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार नया करना चाहती है। राष्ट्रपति ने कैबिनेट को चाय पर बुलाया है और लोगों को दिक्कत न हो इसलिए अपनी गाड़ियां न ले जा कर टेम्पो ट्रैवलर में बैठ कर राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं।
उन्होंने कहा की पिछले साल जब राष्ट्रपति भवन रिट्रीट गए थे तो जाम की समस्या उत्पन हो गई थी। सब अपनी अपनी गाड़ी ले कर जाते हैं जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है। जिसको देखते हुए इस बार गाड़ियां न लेकर टेम्पो ट्रैवलर में जाने का फैसला लिया गया।