हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा है। सांसद ने कहा कि आज प्रदेश में 127 ब्लैक स्पॉट हैं जिनमें से 77 तो नेशनल हाईवे पर ही है, लेकिन इसके लिए लोक निर्माण विभाग के मुखिया सीएम वीरभद्र सिंह कोई कदम नहीं उठा रहे। प्रदेश में लगातार मौतें हो रही हैं और दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बेफिक्र होकर अपनी पार्टी की काली भेड़ को ढूंढने में लगे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान इस वक्त अपने चुनावी एजेंडे और उनपर चल रहे भ्रष्टाचार के केसों को दबाने में लगा हुआ है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री को किसी की फिक्र नहीं है और वह बस अपनी पार्टी की फिक्र करते हैं। लेकिन, उन्हें ये नहीं मालूम के जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री चुना है कांग्रेस पार्टी ने नहीं जो कि हमेशा जनता के हितों को किनारा कर पार्टी लाइन को वरीयता देता है।