बीड-बिलिंग और पौंग डैम में मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं: सीएम जयराम

<p>राज्य सरकार बीड बिलिंग को साहसिक खेलों तथा पौंग डैम को जलक्रीड़ाओं के लिए विकसित करने के प्रति कृतसंकल्प है ताकि इन स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटक गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सके। यह बात आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन तथा &lsquo;द कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (केसीसीबी) के शताब्दी समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता तथा विशेषकर कांगड़ा जिला की जनता का लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के चारों उम्मीदवरों ने रिकॉड मतों से जीत हासिल की है, जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ने 72 प्रतिशत वोट हासिल कर एक नया रिकॉड बनाया है। उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र से भी भाजपा प्रत्याशी ने 3.70 लाख से अधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 7 तथा 8 नवम्बर को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के आयोजन का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनना है। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट धर्मशाला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में भी सहायक होगी। धर्मशाला में कुछ ही माह में रोप-वे का कार्य पूरा हो जाएगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के नए उत्पादों व योजनाओं का शुभारम्भ किया, जिसमें कर्मचारियों, कृषकों, महिलाओं और डेयरी विकास से संबंधित व्यक्तियों के लिए &lsquo;स्वाधन-एक शताब्दी उपहार&rsquo; जैसी शताब्दी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर फोटो गैलरी बैंक के 100वें एटीएम का शुभारम्भ और कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के &lsquo;लोगो&rsquo; को भी जारी किया।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 अभियान का शुभारम्भ किया और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को &lsquo;बधाई पत्र&rsquo; प्रदान किए और जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया।</p>

<p>इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 4.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली काहलियां से त्यारा ढुगियारी सड़क का भूमि पूजन, 66.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गाबली थेर से बैदी सड़क का लोकार्पण तथा 2.16 करोड़ रुपये की लागत से तरखानकड़ से सनौर लाहड़ सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कांगड़ा पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखी।</p>

<p>उन्होंने इस अवसर पर 2.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र व कार्यालय भवन कांगड़ा और 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामान्य पुलिस आवास का लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर 111.19 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले मस्तपुर, कालंधेर पटोला, गांग, भारून सड़क और इच्छी सड़क के शेष कार्य का भूमि पूजन किया और मस्तपुर में एक पौधा रोपित किया।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कोतवाली बाजार में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर्ट गैलरी का लोकार्पण और 3.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशुपालन विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला भी रखी। &nbsp;</p>

<p>इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने भागन खड्ड-प्प् पर निर्मित होने वाले लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से स्पेन आरसीसी टी-बीम ब्रिज की आधारशिला रखी और 1.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कनेड से थाम्बा सम्पर्क सड़क जिसमें घियारी खड्ड पर बना पुल भी शामिल है का लोकार्पण किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

9 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

10 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

13 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

13 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

14 hours ago