मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने पर केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र में जब से मोदी सरकार बनी है बीजेपी लगातार जीत के पथ पर आगे बढ़ रही है।
ग़ौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है। बीजेपी अब सरकार बनाने में सक्षम हो गई है। 222 सीटों के रुझानों में बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 77 और जेडीएस 40 सीटों पर आगे चल रही है। एक सीट अन्य के खाते में गई है।