क्या मुख्यमंत्री बेटे के लिए त्याग देंगे शिमला ग्रामीण?

<p>2012 में पुनर्सीमांकन के बाद अस्तित्व में आए शिमला ग्रमीण विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन, अब समीकरण बदल रहे हैं। वजह यही है कि मुख्यमंत्री अपने बेटे एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। अटकलें ये भी हैं कि पिता पुत्र के बीच बातचीत के बाद शायद ये तलाश खत्म हो गई है।</p>

<p>सूत्रों के मुताबिक, अब शिमला ग्रामीण विधान सभा सीट को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ रहे है। यदि ऐसा नहीं होता तो शिमला में आज ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का महासम्मेलन नहीं बुलाया जाता। यदि बुलाया भी जाता तो पिता पुत्र शायद चुनावो से एन पहले एक मंच पर शक्ति प्रदार्शन नहीं करते।</p>

<p>जी हां, शिमला ग्रामीण के महासम्मेलन में पिता पुत्र दोनों ने ही इशारों में सब बयां कर दिया कि ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से जीत दिलवाकर विधानसभा भेजें। मुख्यमंत्री भी चाहते है कि शिमला ग्रामीण की जनता उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह का साथ दे, ताकि उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित हो सके। हालांकि, उन्होंने साफ तो नहीं कहा, लेकिन बेटे की तारीफ करते हुए यह जरूर कहा कि एक टाइम आता है जब व्यक्ति को आराम कर युवाओं को आगे करना चाहिए। यही नहीं, ग्रामीण मंडल ने विक्रमादित्य को शिमला ग्रामीण से टिकट देने के लिए प्रस्ताव पारित किया है।</p>

<p>अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि आलाकमान विक्रमादित्य सिंह को शिमला ग्रामीण से&nbsp; टिकट देती है तो क्या वीरभद्र सिंह किसी दूसरी जमीन की तलाश में है। खबर तो ये है कि टिकट आवंटन में यदि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चली तो मुख्यमंत्री को सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जा सकता है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि जिस ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री बीस हज़ार वोटों से जीतकर आए थे, वहां से लोकसभा के चुनाव में उक्त मार्जन से बीजेपी को बढ़त मिली थी। अब सबकी नजरें टिकट आवंटन पर लगी है यदि विक्रमादित्य को ग्रामीण से टिकट मिलता है तो बीजेपी उनके मुकाबले में किसको उतारेगी। क्योंकि, अभी तक शिमला ग्रामीण से बीजेपी के पास कोई सशक्त चेहरा नहीं है। हां बीजेपी से ईश्वर रोहाल एवं सुनील ठाकुर जरूर टिकट की दौड़ में हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

कैथली घाट ढली फोरलेन निर्माण पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कैथली घाट ढली फोरलेन निर्माण पर उठे सवाल, डंगे गिरने शुरू, अवैध डंपिंग के मलबे…

18 hours ago

मंडी: वरूण वालिया ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया में हुई फ्रेंच बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

मंडी जिले की बल्ह घाटी के गांव मलवाणा वरूण वालिया ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया…

23 hours ago

देश भर से आए गैर कृषक संगठनों ने सरोआ हैंडलूम परिसर का किया भ्रमण

मंडी: बैंक और रूरल डवलपमेंट ,बर्ड, और नाबार्ड के सौजन्य से देश भर से आए…

23 hours ago

मंडी: इंटेक ने 95 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

मंडी: भारतीय सांस्कृतिक निधि ,इटैंक ने मंडी में आयोजित एक विशेष समारोह में 95 साल…

23 hours ago

eKYC करवाने की अन्तिम तिथि बढ़ाई

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि…

23 hours ago

सारा मायका इक बराबर, देहरे दे विकास वास्ते देया वोट: कमलेश

मेरा कोई बिजनेस नी, मैं लोकां बिच ही रहना, तुहाड़े कम कराने शगुन दे रूप…

23 hours ago