जसबीर कुमार, हमीरपुर।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हैलीपैड और ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और AAP पर भी जमकर हमला बोला। आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हिमाचल में AAP का पांव जमाने की बात कर रही है लेकिन उनका पांव जमाने से पहले ही फिसल गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रमुख और अहम ओहदेदार AAP छोड़ी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम ने कहा कि हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं को सुनकर ही विपक्षी दल और बाकी दल बौखला गए हैं।
विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ते कर्ज को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे कभी सत्ता में आने वाले नहीं हैं। इसलिए जिस रूप में वे हैं उसी रूप में बने रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर काम जिम्मेदारी से किया है। अगर आज प्रदेश कर्ज के तले दबा है खराब परिस्थितियों से गुजर रहा है तो इसमें सबसे बड़ा दोष कांग्रेस पार्टी का रहा है।
सीएम ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व एकजुट होकर मिशन रिपीट के लिए काम कर रहा है और मुझे प्रदेश में फिर से सरकार को सत्ता में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है।