Follow Us:

उपचुनाव में ‘AAP’ प्रत्याशी की हार पर बोले सीएम, ‘AAP’ का न देश में न हिमाचल में कोई भविष्य

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब में उपचुनाव में हुई आम आदमी पार्टी की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा ‘AAP’ का न देश में और न ही हिमाचल में कोई भविष्य है। पंजाब में ‘AAP’ सरकार बनने के बाद हालात बेहद खराब हैं ।…

पी.चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब में उपचुनाव में हुई आम आदमी पार्टी की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा ‘AAP’ का न देश में और न ही हिमाचल में कोई भविष्य है। पंजाब में ‘AAP’ सरकार बनने के बाद हालात बेहद खराब हैं । कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है खालिस्तान के झंडे और नारे लग रहे हैं जो पंजाब के लिए ठीक नहीं है।

वहीं, मुख्य्मंत्री ने कहा कि बरसात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। अगर कहीं पर सड़क इत्यादि को क्षति होती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए ताकि आगामी सेब के सीजन प्रभावित न हो। मुख्य सुचना आयुक्त का नाम तय न होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ कागजी कारणों से कल नाम फाइनल नहीं हो पाया लेकिन शीघ्र ही अगली डेट तय करके नाम फाइनल हो जायेगा।