हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हिमाचल को चुनावी सौगातें देना जारी है। एक बाद एक शिलान्यास किए जा रहे हैं और काफी समय लटके प्रोजेक्ट्स पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किए जो कि चुनावी सौगातों का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ददाहू और शिलाई के रोहनाट में डिग्री कॉलेज भवनों का शिलान्यास किया। इन कॉलेजों को खोलने की घोषणा मात्र 12 या 13 दिन पहले हुई थी। यही नहीं, कॉलेजों में छात्रों को दाखिला देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और जल्द ही कक्षाएं जारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, सरकार का कहना है कि कॉलेज खोलने की बात काफी समय से चल रही थी।
शिलान्यास करने की एकमात्र वजह विधानसभा चुनावों में लाभ लेना नज़र आ रहा है क्योंकि सरकार के इस फैसले जहां स्थानीय जनता खुश है तो वहीं युवा पीढ़ी अपने एरिए में कॉलेज खुलने का उत्साह मना रही है। लेकिन, यह तो आने वाले चुनावों में ही पता चलेगा कि कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा या नहीं…?