Follow Us:

गुड़िया मामला: CM ने बदला सुर, गिरफ्तार पुलिस अफसरों से पल्ला झाड़ा

पी. चंद |

गुड़िया मामले में पुलिस की SIT में शामिल सारे अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुर भी बदल गए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारियों से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है और न ही कोई सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए सभी अफसरों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि पहले वीरभद्र सिंह मामले की जांच सीबीआई को देने के फेवर में नहीं थे। उनका कहना था कि मामले की जांच करने में पुलिस को सक्षम है और सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। बाद में लोगों के बढ़ते विरोध के चलते उन्हें सीबीआई जांच की बात माननी पड़ी थी। लेकिन, अब जब पूरी SIT के अफसर गिरफ्तार किए गए तो मुख्यमंत्री ने उनसे पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि सभी को सजा मिलनी चाहिए।

अब मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार हमेशा से गुड़िया को न्याय दिलाने के पक्ष में थी, इसीलिए सरकार ने मामले की सीबीआई जांच मांगी थी। उन्होंने बीजेपी और माकपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में सिर्फ राजनीति की है और उन्हें गुड़िया के न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।