जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुर एक बार फिर बदलते नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां पार्टी के प्रभारी शिंदे संगठन और सरकार को इक्टठा करने में लगे हैं तो मुख्यमंत्री को अभी भी फ्री हैंड की चिंता सता रही है। यही नहीं, इसी के चलते मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बयान भी जारी किया।
फतेहपुर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान मुझे फ्री हैंड नहीं देता है तो मैं कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा। मेरा लक्ष्य पार्टी को जीत दिलाना है चाहे किसी स्तर पर भी पार्टी की सेवा करूं। सीएम के इस बयान ने सियासी गलियारों की चर्चाओं को एकबार फिर हवा दे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे के आते ही मुख्यमंत्री हाईकमान पर दबाव बना रहे हैं कि यदि उन्हें फ्री हैंड नहीं मिला तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनावों में फ्री हैंड को लेकर हाईकमान से मिल चुके हैं। हाईकमान से मिलने के बाद सीएम ने कहा था कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं लेकिन पार्टी को सच्चा सिपाही हूं और चुनावी रण में जरूर कूदूंगा। लेकिन, अब शिंदे के हिमाचल आने के बाद मुख्मयंत्री ने फिर यह पासा फेंका है।