Follow Us:

CM का सुक्खू पर तंज, ‘चापलूसी करने वालों का है जमाना’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस हाईकमान भले ही ये सोचता हो कि सरकार और संगठन में अब स्थिति नॉरमल है। लेकिन, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हर दूसरे दिन इसे जगजाहिर कर हाईकमान के मुंह पर ताले लगा देते हैं कि पार्टी एकजुटता से काम कर रही है।

मंगलवार को कुल्लू में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सुक्खू पर तंज कसा और कहा कि आजकल चापलूसी करने वालों को जामना है जो चापलूसी करते हैं, उन्हें चुनावों की अवधारणा भुलाकर उच्च पदों पर बिठाया और मनोनीत किया जाता है। इससे पहले पार्टी में अध्यक्ष, सदस्य खंड आदि चुनकर आते थे। लेकिन, अब यह प्रक्रियाएं खत्म हो चुकी हैं औऱ पार्टी में अब जल्द ही बदलाव होगा।

CM का बाली पर तंज, टिकट मुद्दा नहीं हो सकता…

मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में जीएस बाली समेत दूसरे नेताओं को भी निशाने पर लिया और कहा कि मैं सभी को जानता हूं। वे किसी बैनतर तले अचानक उभरे हैं। ऐसे लोगों के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट मुद्दा नहीं बल्कि कुछ और है।