Follow Us:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM पर ED का शिकंजा, दाखिल करेगी नई चार्जशीट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एडिशनल सेशन जज वीरेंद्र कुमार गोयल की अदालत ने ईडी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की इज़ाजत दे दी है। अब ईडी इस केस में दो महीने में नई चार्जशीट दाखिल करेगी।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि मामले की जांच चल रही है, इसलिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए थोड़े और समय की मांग की। इस पर विशेष अदालत ने जांच एजेंसी की याचिका को मंजूर करते हुए उसे दो महीने का वक्त दिया है।

ईडी का दावा है कि नई चार्जशीट में कुछ और लोगों के नाम आरोपियों के तौर पर जोड़े जा सकते हैं। बता दें पहले आरोप पत्र में वीरभद्र के करीबी और एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को आरोपी नामजद किया गया था, जो 9 जुलाई 2016 से गिरफ्तार चल रहा है।